जम्मू, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव (संगठन) विक्रम सिंह ने आज उमर अब्दुल्ला से सरकार के मंत्रिमंडल में जम्मू के विधायकों के लिए प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। उन्होंने समान प्रतिनिधित्व की आवश्यकता पर जोर दिया खासकर उन विधायकों के लिए जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन का समर्थन किया है।
मीडिया को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान उनके प्रतिनिधियों को मंत्रिपरिषद में शामिल करके किया जाना चाहिए। नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए यह जरूरी है कि वह जम्मू क्षेत्र से जीते गए जम्मू के निर्दलीय विधायकों के योगदान को मान्यता दे। बताते चलें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में निर्दलीय विधायकों ने जीत हासिल की है जिन्होंने नेकां को समर्थन दिया है। इसमें अखनूर से सतीश शर्मा, इंदरवाल से प्यारे लाल शर्मा, सुरनकोट से चौधरी मोहम्मद अकरम, बनी से रामेश्वर सिंह शामिल हैं। सिंह ने उन्हें मंत्रिमंडल में सेवा करने का अवसर प्रदान करने की अपील की है। उनका मानना है कि इससे सभी क्षेत्रों में संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा।
विक्रम सिंह ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और पीएम मोदी से पूर्ववर्ती राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कदम जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को मजबूत करेगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा