RAJASTHAN

जोजरी नदी में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह

पूर्व सीएम अशोक गहलोत

जयपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर जोधपुर की जोजरी नदी में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर जोजरी नदी के प्रदूषण के कारण प्रभावितों को हो रही परेशानी का मामला उठाया।

गहलोत ने लिखा कि जोधपुर में जोजरी नदी का प्रदूषण किसानों, जल जीवों एवं पर्यावरण के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है। क्षेत्र की फैक्ट्रियों एवं उद्योगों द्वारा बिना शुद्धिकरण के अपशिष्ट जल सीधे नदी में छोड़ा जा रहा है। यह भी जानकारी में आया है कि जोजरी नदी पर लगे जीरो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी तीन महीने से रुका हुआ है। इस प्रदूषित जल से जोधपुर, पाली एवं बालोतरा जिलों में फसलों को भारी नुकसान हो रहा है एवं मनुष्यों तथा पशुओं में भी रोग उत्पन्न हो रहे हैं।

उन्होंने लिखा कि मैंने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया है कि इस समस्या को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं जिससे प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top