Haryana

हिसार : एचएयू में होगा शहरी खेती एक्सपो व पुष्प उत्सव

विश्वविद्यालय के एग्री-ट्यूरिज्म सेंटर की फाइल फोटो।

3 से 5 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा

आयोजन

हिसार, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के नजदीक

स्थित एग्री टूरिज्म सेंटर व बोटेनिकल गार्डन में 3 से 5 जनवरी तक शहरी खेती एक्सपो

एवं पुष्प उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। एग्री टूरिज्म सेंटर, वनस्पति उद्यान, हकृवि

की सामाजिक कल्याण सोसायटी तथा भू-दृश्य इकाई संरचना द्वारा आयोजित इस उत्सव का शुभारंभ

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज करेंगे।

मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा ने गुरुवार

को बताया कि इस शहरी खेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों

के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में

पोस्टर मेकिंग, ऑन दा स्पॉट ड्राइंग, मेहंदी रचाओ, पेंटिंग, रंगोली तथा पुष्प की प्रतियोगिताएं

शामिल हैं। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा फूलों व सब्जियों को उगाने के लिए

उपयोग में लाई जा रही नई-नई तकनीकों, नवाचारों, प्रौद्योगिकियों व प्रबंधनों से युवाओं

व किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। इस उत्सव में वैज्ञानिक आमजन को बिना

मिट्टी, कम पानी तथा कम जगह के बावजूद वर्टिकल खेती, हाइड्रोपोनिक जैसे नए प्रबंधन

की मदद से घर में फल, फूल व सब्जियां उगाने की सरल व सहज विधि के बारे में तकनीकी जानकारी

देगें।

उत्सव में आने वाले विद्यार्थियों, किसानों एवं आम नागरिकों के लिए सेल्फी प्वाइंट

भी बनाया जाएगा। एक्सपो के दौरान दर्शकों को फलों, फूलों, सब्जियों और सजावटी फसलों

की नर्सरी, कंटेनर की खेती, बगीचा आदि देखने को मिलेगा। विश्वविद्यालय द्वारा कृषि

क्षेत्र में ईजाद की गई नई-नई तकनीकों व प्रौद्योगिकियों के बारे में वैज्ञानिकों एवं

विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top