Uttar Pradesh

अलाव, रैन बसेरों का निरीक्षण करने रात में निकले नगर विकास मंत्री 

निरीक्षण के दौरान एके शर्मा

लखनऊ, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । लखनऊ में लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रमुख चौराहों, अस्पतालों, मुख्य बाजारों, रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों के पास अलाव जलाने की व्यवस्था और रैन बसेरों की सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शुक्रवार की रात शहर में निकले। नगर विकास मंत्री ने चारबाग बस स्टेशन में बने अस्थाई रैन बसेरा तथा मिल रोड, ऐशबाग में बने स्थाई रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रैन बसेरा में रुके लोगों को चाय और बिस्किट दिया, जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया और रैन बसेरों के सामने अलाव के जलाने की व्यवस्था को देखा। वहां से निकल कर उन्होंने मिल रोड के स्थाई ग्रैन बसेरा के विजिटिंग बुक में भ्रमण का सिग्नेचर भी किया। उन्होंने रेन बसेरा का संचालन कर रही कार्यदाई संस्था ‘बदलाव’ के कार्यों की प्रशंसा भी की।

रैन बसेरों का निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री ने सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता तथा अन्य निकाय अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल, रजाई, गरम कपड़े, गुनगुना पानी, गर्म चाय तथा भूखे व्यक्ति को भोजन आदि का प्रबंध किया जाए। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। रैन बसेरों में लोगों की सुरक्षा और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जाए। रात विश्राम के लिए आने वाले लोगों के नाम पता रजिस्टर बनाकर उसमें अंकित किया जाए। रैन बसेरों की जानकारी के लिए आसपास के क्षेत्र में साइनेज लगाए जाए, जिसमें जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम व मोबाइल नंबर भी संपर्क के लिए लिखे जाए। रैन बसेरों के बेहतर संचालन के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए जाए। साथ ही रात्रि में भ्रमण कर खुले में सोने वाले लोगों को नजदीक के शेल्टर होम में पहुंचाने का भी कार्य करें।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top