भागलपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर विकास मंत्री नितिन नवीन शनिवार को जिले के सुलतानगंज अजगैबीनाथ धाम पहुंचे, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने नगर परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए श्रावणी मेला में हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। साथ ही नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट एवं अजगैबीनाथ गंगा घाट का निरीक्षण कर उसका जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने दोनों गंगा घाट में गंगा पूजन करते हुए बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना स्थानीय पंडित संजीव झा के द्वारा कराई गई।
इस दौरान नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधा के लिए विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। गंगा घाट से कांवरिया मार्ग तक पानी, शौचालय, विश्राम स्थल, रेन सेंटर और स्वास्थ्य शिविर की सुविधा देने का आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे, सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ में गंगा का बालू बिछाई गई है। तेज धूप में गर्म होने पर पानी का छिड़काव करने के लिए भी पदाधिकारियों को कहा गया है। इस दौरान कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, एसडीओ धनन्जय कुमार, डीएसपी चन्द्र भूषण कुमार, नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू, नगर उपसभापति नीलम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन एंव कहलगाँव, सबौर, तारापुर, कटोरिया के भी पदाधिकारी एंव जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी