लखनऊ, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पांच नवंबर से शुरू हो कर आठ नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य तक चलने वाले छठ पूजा महापर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व महापौर सुषमा खर्कवाल ने रविवार की शाम लक्ष्मण मेला मैदान, झूलेलाल घाट, हनुमान सेतु, पुराना मंदिर पहुंचकर छठ पूजा घाटों व मार्गों की व्यवस्थाओं, सौंदर्यीकरण, घाटों की मरम्मत, साफ-सफाई, स्वच्छता व प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों का निरीक्षण किया।
लखनऊ नगर निगम अपनी सीमा क्षेत्र में 88 स्थानों पर छठ पूजा स्थलों में व्यवस्था करने में जुटा है। नगर विकास मंत्री ने छठ घाटों पर निरीक्षण के बाद कहा कि सभी पूजा घाटों में साफ़ सफाई की बेहतर व्यवस्था हो। सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग न हो। घाटों में इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। कूड़ा कचरा इधर-उधर न फैले। घाटों में डस्टबिन रखे जाएं। पूजा सामग्री जल में प्रवाहित न हो। इसके लिए घाटों में अर्पण कलश बनाए जाएं। लोग छठ पर्व को दिव्य और भव्य रूप से मनाएं। छठ पूजा स्थलों व मार्गों पर मच्छरों से बचाव के लिए साफ सफाई के साथ फागिंग कराएं। चूने का छिड़काव करें। पूजा सामग्री और कूड़े के निपटान के लिए उचित प्रबंध भी किया जाए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ के लिए घाटों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु टैंकरों की व्यवस्था रहे। घाटों में गंदगी न हो, मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था रहे। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए घाटों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं। मॉनिटरिंग के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम बनाया जाए। घाटों और मार्गों में स्थानीय पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था रहे। वाहनों के लिए पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
निरीक्षण के दौरान भोजपुरी समाज के प्रभुनाथ राय, वेद प्रकाश राय, मनोज सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता महेश वर्मा के साथ एलडीए और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र