नई दिल्ली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि 21 से 23 जून, 2024 तक आईईएस और आईएसएस परीक्षा- 2024 की लिखित परीक्षा और उसके बाद दिसंबर में व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा में पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की योग्यता क्रम में सूचियां जारी की हैं।
इस साल आईईएस पर्सनालिटी टेस्ट 2 से 5 दिसंबर तक और आईएसएस पीटी 3 से 6 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 48 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 18 रिक्तियां भारतीय आर्थिक सेवा के लिए हैं और 33 पद भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार