नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका करते हुए यूपीएससी, झारखंड के डीजीपी और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने झारखंड सरकार को भी अवमानना का नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि झारखंड में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति नहीं कर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के प्रकाश सिंह के फैसले का उल्लंघन किया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसी भी राज्य में जब स्थायी डीजीपी नियुक्ति होगी तो उसका कार्यकाल कम से कम दो साल का होगी और इस नियुक्ति को यूपीएससी के अनुमोदन की भी जरूरत होती है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा