Sports

उप्र की टीम ने जीती आमंत्रण राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता

ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन उप्र दारा आयोजित आमंत्रण राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

मुरादाबाद, 01 मई (Udaipur Kiran) । ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव डाॅ. एबी पाठक ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आमंत्रण राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी मुनिराज जी एवं मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मध्य खेला गया, जिसमें उप्र की टीम विजयी रही। फाइनल मैच के मैन आफ द मैच महेन्द्र यादव रहे।

प्रभारी क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी प्रदीप सक्सेना व डाॅ एबी पाठक ने अतिथियों का बुके, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा उप्र ब्लाइन्ड क्रिकेट के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं नगद धनराशि 15,000 रूपये प्रदान किए गए। उप विजेता टीम महाराष्ट्र को पुरस्कार एवं नगद धनराशि 10,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया। ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन उप्र के सचिव डॉ. अजय पाठक ने दिव्यांग खिलाड़ियों को यह आश्वासन दिया कि भविष्य में जल्द ही इस प्रकार की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। इस अवसर अंकित अग्रवाल, नरेश पाल सिंह, आसिफ सिद्दीकी बैडमिन्टन कोच, यश शुक्ला क्रिकेट प्रशिक्षक, गोविन्द कुमार कुश्ती कोच, व स्टेडियम के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top