RAJASTHAN

विधानसभा में हंगामा: कांग्रेस विधायक का वन मंत्री पर फोन न उठाने का आरोप

विधान सभा

जयपुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा में सोमवार को वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक रमिला खड़िया ने वन मंत्री पर फोन न उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब मंत्री विधायक का फोन नहीं उठाते, तो आम जनता की सुनवाई कैसे होगी?

खड़िया ने अपने क्षेत्र के खुमनी हाला गांव का जिक्र करते हुए बताया कि वन विभाग ने गांव का एकमात्र रास्ता खाई खोदकर बंद कर दिया, जिससे बच्चों की स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने मांग की कि मंत्री इस मुद्दे पर जवाब दें और कम से कम विधायकों के फोन जरूर उठाएं। इस दौरान बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर को विधानसभा में टैबलेट को स्टैंड की तरह पकड़ने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने टोकते हुए कहा कि टैबलेट पर दबाव न डालें और कागज हाथ में लेकर पढ़ें।

अनुप्रति कोचिंग योजना पर गरमाई बहस, कांग्रेस विधायकों का वॉकआउट

सदन में अनुप्रति कोचिंग योजना के भुगतान में देरी को लेकर भी हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक रफीक खान के सवाल पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि टारगेट के अनुसार कोचिंग संस्थानों का चयन किया गया है और अन्य राज्यों के अधिकारी इस योजना का अध्ययन करने आए हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और रफीक खान ने मंत्री के जवाब को गलत ठहराया। उन्होंने पूछा कि जिन छात्रों को जून-जुलाई में भुगतान मिल जाना चाहिए था, उन्हें अब तक राशि क्यों नहीं मिली? जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने मंत्री पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले सदन में जमकर नोकझोंक भी हुई।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top