Assam

असम विधानसभा में हंगामा: भाजपा और विपक्ष में तीखी नोकझोंक

असम विधानसभा।

गुवाहाटी, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । असम विधानसभा में बुधवार को उस समय भारी हंगामा हुआ, जब सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। यह विवाद दो आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर शुरू हुआ, जिसके चलते सदन को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा।

प्रश्नकाल के दौरान, निलंबित कांग्रेस विधायक शेरमान अली अहमद ने बरपेटा के आलोपटी में उप-मंडलीय कृषि कार्यालय से जुड़े मुद्दे पर सवाल उठाया। अपनी टिप्पणी में उन्होंने अधिकारियों के भ्रमित करने वाले जवाबों की तुलना एक विशेष शब्द से की, जिसे भाजपा विधायक रूपज्योति कुर्मी के विरोध के बाद अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने सदन की कार्यवाही से हटा दिया।

प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद, कुर्मी ने इस मुद्दे को फिर से उठाया और अहमद की टिप्पणी को उनकी सामुदायिक पहचान से जोड़ते हुए सवाल किया। इस दौरान उन्होंने बंगाली भाषी मुसलमानों के लिए एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे विपक्षी सदस्यों में आक्रोश फैल गया।

कांग्रेस, एआईयूडीएफ, माकपा और राइजर दल के विधायकों ने इस टिप्पणी पर माफी की मांग की, जिसके बाद अध्यक्ष दैमारी ने इसे कार्यवाही से हटा दिया। हालांकि, सदन में तनाव बना रहा और 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

सत्र दोबारा शुरू होने पर अहमद ने फिर माफी की मांग की और इस शब्द को नस्लभेदी करार दिया। विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए सवाल उठाया कि विधानसभा में इस तरह की भाषा को कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है।

लगातार विरोध को देखते हुए उपाध्यक्ष नुमल मोमिन ने हस्तक्षेप किया और दोनों विवादास्पद शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया, जिसके बाद सदन में शांति बहाल हुई।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top