Uttar Pradesh

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू, 15 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू,15 हजार, 744 अभ्यर्थी परीक्षा में होगे शामिल
सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू,15 हजार, 744 अभ्यर्थी परीक्षा में होगे शामिल
सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू,15 हजार, 744 अभ्यर्थी परीक्षा में होगे शामिल
सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू,15 हजार, 744 अभ्यर्थी परीक्षा में होगे शामिल

जौनपुर,22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को 34 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू हो गई है। परीक्षा दो पालियों में होनी है। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे व दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। 15 हजार, 744 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

परीक्षा को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, प्रवेश निकास प्रबंधन की जांच की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने को लेकर भी चेताया गया था। जिलाधिकारी ने केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों समय से पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

रविवार सुबह अपने निर्धारित समय से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने पहुंचकर केंद्रों पर प्रवेश लिया। इस दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। परीक्षार्थियों को गहन चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। जिलाधिकारी डा दिनेश चंद सिंह द्वारा लगातार परीक्षा केदो का भ्रमण किया जा रहा है ।पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तादी के साथ परीक्षा केंद्रों पर तैनात है।

इस मामले में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने कहा की परीक्षा को पूरी तरह से सुचिता पूर्ण निष्पक्ष रूप से परीक्षा संपन्न कराया जाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।जनपद की 34 परीक्षा केदो पर लगभग साढे 15000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में कहीं जाम न लगे इसको लेकर भी यातायात प्रभारी द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केदो की जांच मेरे द्वारा की जा रही है शकुशल परीक्षा संपन्न हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top