Uttar Pradesh

फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सभी संगठन एक होकर देश में अभियान चलाएं: उपमन्यु

उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर में उत्कल पत्रकार राज्य संघ के सभागार में ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमल कांत उपमन्यु एडवोकेट को सम्मानित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष भवन भूषण  कर एवं अन्य पदाधिकारी

मथुरा, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भुवनेश्वर, उड़ीसा, उत्कल पत्रकार संघ उड़ीसा राज्य इकाई द्वारा ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर अपने सम्मान में आयोजित पत्रकार समारोह को संबोधित करते हुए ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि देश भर के अंदर व्हाट्सएप और सोशल साइट से फर्जी पत्रकारों की एक फौज खड़ी हो गई है जो न केवल पत्रकारों की छवि को खराब कर रही है बल्कि समाज के हर वर्ग को ब्लैकमेल कर रही है। इसके विरुद्ध देश भर के सभी संगठनों के पत्रकारों को एकजुट होकर मुकाबला करने का उन्हाेंने आह्वान किया।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्कल पत्रकार संघ, ओडिसा राज्य इकाई के अध्यक्ष विभूति भूषण कर ने बताया कि उत्कल पत्रकार संघ 1945 में गठित राज्य का सर्व पुरातन पत्रकार संघ है।

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर से श्री उपमन्यु के विचारों पर सहमति भी जताई तथा उड़ीसा राज्य के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में प्रयागराज कुम्भ एवं ब्रज और अयोध्या भ्रमण पर भी आएगा। समारोह की अध्यक्षता उत्कल पत्रकार संघ के अध्यक्ष विभूति भूषण कर ने की तथा संचालन संघ के कोषाध्यक्ष राजन चौधरी ने किया। भुवनेश्वर पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रताप चन्द्र प्रधान, साधारण सचिव जीतेन्द्र कुमार महान्ति, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप बैशाख, पवित्र महारथा, भरत् बेहेरा, मनोज प्रधान टुलु पात्र,रणजीत पटनायक, प्रकाश साहू आदि ने समारोह को संबोधित करते हुए देश भर में पत्रकारों को एकजुट होने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top