जौनपुर,28 अगस्त (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षा समारोह की तैयारियों के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों की अंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस सूची में विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और सेमेस्टर परीक्षाओं के विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम शामिल है।
इस संबंध में बुधवार को (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यदि किसी छात्र-छात्राओं को सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वह 30 अगस्त की शाम 5 बजे तक परीक्षा नियंत्रक कार्यायल में या ईमेल के माध्यम से साक्ष्य और प्रमाण के साथ प्रत्यावेदन प्रस्तुत करें। 30 अगस्त के बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि दीक्षा समारोह में पुरस्कार वितरण और स्वर्ण पदक प्रदान करने के लिए यह सूची अत्यधिक महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है। कि केवल सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले योग्य छात्र-छात्राओं को ही स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। जिससे उनकी मेहनत और योग्यता का उचित सम्मान हो सकें। छात्र-छात्राओं को अपनी आपत्तियों साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है ताकि किसी भी त्रुटि या अनियमितता को सही किया जा सकें।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव