RAJASTHAN

(अपडेट) कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से कल-परसों उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान हल्की बारिश

मौसम

जयपुर, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश में एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 19-20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और हल्की हवाएं चलीं। इस दिन 20 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। बाड़मेर शहर सबसे गर्म रहा, जहां का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। संगरिया को छोड़कर बाकी शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि संगरिया में रात का तापमान 8.5 डिग्री के साथ सबसे सर्द रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा और अधिकांश हिस्सों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के बीच रही। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों में शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है। 19-20 फरवरी को एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

19 फरवरी को दोपहर बाद फलोदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं और अलवर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। जयपुर में सोमवार को सुबह से हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और बादलों के बीच सूरज की आंख मिचौली देखने को मिली। जयपुर में पारे में उछाल दर्ज किया गया, जहां दिन के तापमान में 0.6 डिग्री और रात के तापमान में 0.9 डिग्री का उछाल आया। जयपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया गया। 19-20 फरवरी को जयपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top