HEADLINES

(अपडेट) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार के साथ आमेर किले का किया भ्रमण

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस परिवार के साथ आमेर भ्रमण करते हुए।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस परिवार के साथ आमेर भ्रमण करते हुए। साथ में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस की  जयपुर यात्रा के दूसरे दिन उनका आमेर किले में स्वागत करते हुए

जयपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चार दिवसीय भारत दौरे पर आए संयुक्त राज्य अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार सुबह अपने परिवार के साथ जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले पहुंचे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आमेर किले में वेंस का भव्य स्वागत किया। वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, बेटे विवेक, इवान और बेटी मीराबेल भी मौजूद रहे।

आमेर किले के जलेब चाैक में हथिनियां पुष्पा और चंदा ने पारंपरिक शैली में उनका स्वागत किया। साथ ही लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, घूमर और कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर मेहमानों का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंस को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके सुखद प्रवास की शुभकामनाएं दीं, वहीं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस का स्वागत किया।

वेंस परिवार ने करीब डेढ़ घंटे तक आमेर फोर्ट का भ्रमण किया। उन्होंने दीवान-ए-आम, गणेश पोल, मान सिंह महल और विश्व प्रसिद्ध शीशमहल को देखा। शीशमहल की दीवारों पर लगे बेल्जियम से आयातित कांच और कीमती पत्थरों की सजावट ने उन्हें खासा प्रभावित किया। वेंस बेटी मीराबेल को गोद में लिए किले का भ्रमण करते नजर आए। किले से लौटते समय उनका काफिला जयपुर के प्रतिष्ठित हवा महल के सामने से गुजरा। इसके बाद वे रामबाग पैलेस लौटे, जहां वे अपने परिवार के साथ ठहरे हुए हैं। सुबह वे होटल के गार्डन में नंगे पांव टहलते भी देखे गए। दोपहर 2:45 बजे वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित अमेरिकी बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे और उद्वोधन करेंगे। इसके बाद उनकी राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात प्रस्तावित है।

गौरतलब है कि वेंस सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। वेंस सोमवार रात करीब 10 बजे जयपुर पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top