HEADLINES

(अपडेट) श्रीनगर मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल, मुठभेड़ जारी

doda gunfight

श्रीनगर, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को मौके से निकाल कर सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को पुराने शहर में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे मिली विशेष सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। आतंकवादी अभी भी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है।

इसी बीच अनंतनाग जिले में जारी एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। अभियान अभी भी जारी है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top