HEADLINES

(अपडेट) कठुआ हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के दो सहयोगी गिरफ्तार

Two overground workers supporting terrorist activities arrested in Badnota attack

कठुआ, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकवादी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी प्रयासों में पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इन ओवर ग्राउंड वर्कर्स की वजह से आतंकवादी कार्रवाइयों को रोकने के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई। इस संबंध में 100 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। 40 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ निवारक उपाय किए गए हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स में से एक वार्ड 07 कालां धनु पैरोल तहसील बिलावर निवासी लयाकत अली उर्फ पावु और दूसरा बाउली मोहल्ला मल्हार तहसील मल्हार निवासी मूल राज उर्फ जेनजू है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन मल्हार में एफआईआर 18/2024 यू/एस 61(1),113,147,150/ बीएनएस 2/3 ईआईएमसीओ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी कठुआ ने जनता को आगाह करते हुए सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 100 या 9858034100 पर जानकारी देने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / सुनीत निगम

Most Popular

To Top