Haryana

अपडेट—कैथल में कुट्टू का आटा खाने से बीमार सात लोगों में से तीन की हालत गंभीर

कुट्टू का आटा खाने से बेहोश बच्चे अस्पताल में दाखिल,

कैथल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कैथल में कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए एक ही परिवार के सात लाेगाें में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना जींद रोड स्थित मॉडल टाउन में रविवार रात की है। रविवार रात को परिवार के सात सदस्यों ने कुट्टू के आटा के पकौड़े और रोटी बनाई थी। सभी सदस्यों रात करीब साढ़े नौ बजे इस आटे से बनी खाद्य सामग्री खाई थी। इसे खाने के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मॉडल टाउन निवासी हरीश कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह के समय मॉडल टाउन में स्थित एक करियाणा स्टोर से आटा लेकर आए थे। उन्होंने इस कुट्टू के आटे से शाम करीब सात बजे पकौड़े व रोटी बनाई थी। इसके बाद रात करीब साढ़े 11 बजे परिवार के सदस्यों को उल्टियां लग गई। तुरंत निजी अस्पताल में पहुंचे। हरीश कुमार की 40 वर्षीय पत्नी पूजा, 40 वर्षीय बहन मीनू, बेटा 12 वर्षीय सारांश व नौ वर्षीय कुनाल, बेटी लव्या, 25 वर्षीय भांजी दीपिका और 13 वर्षीय श्रृष्टि की तबीयत बिगड़ी। इनमें से तीन सदस्य अभी तक बेहोशी की हालत में हैं। हरीश कुमार ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने उन्हें खराब गुणवत्ता का आटा दिया है। इस कारण ही सभी बीमार हो गए।

निजी रेस्टोरेंट के धार्मिक प्रोग्राम में पकोड़े खाने से महिला की हालत बिगड़ी

वहीं दूसरे मामले में 49 वर्षीय अनु गोयल की कुट्टू का आटा खाने से तबीयत बिगड़ गई। अनु के परिजनों ने बताया कि कल शाम सोरेवाला वाला मार्ग पर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में उनका धार्मिक प्रोग्राम था। जिसमें खाने में पकौड़े दिए गए थे। जिनको खाने के बाद उनको फूड पॉइजनिंग हो गई। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण अनु को शहर के शाह अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। अनाज मंडी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top