– एक बदमाश मुठभेड़ में हुआ था गिरफ्तार
लखनऊ, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने सोमवार को चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। ये वही बदमाश हैं जो सुबह पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे, जबकि इनका एक साथी मुठभेड़ में घायल हुआ था। कुल तीन बदमाश पकड़े गये हैंँ।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बिहार का रहने वाला बलराम कुमार और कैलाश बिंद है। उसका एक साथी अरविंद कुमार, जिसे भोर के वक्त पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। उसके पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान ये दोनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे। पुलिस उन लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कुल तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से पुलिस को तीन लाख रुपये नकद, जेवर और देशी तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।
(Udaipur Kiran) / दीपक