
नारायणपुर, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्राम ओरछा से पीडीएस का चावल लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली के पटल जाने से उसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वहीं 05 महिला, 06 पुरुष एवं 01 बच्ची घायल हैं। गुरुवार सुबह एक व्यक्ति ने उपचार के दाैरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह से इस हादसे में
मरने वालों की संख्या चार हो गयी है। यह दुर्घटना बीती रात की है।
जिले के ग्राम ओरक्षा से ग्राम तोयामेटा, कावानार, मुसनार गांव के लिए पीडीएस का चांवल लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली बीती रात लगभग साढ़े 10 बजे बजे ग्राम मडोनार के आगे नाला के पास पलट गयी, जिससे इसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने उपचार के दाैरान आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया।इस तरह से इस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है।
छाेटे डाेंगर पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लायी। छाेटे डाेंगर पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली में सोलह महिला/पुरुष और बच्चे बैठे हुए थे। इसमें से 5 महिला, 6 पुरुष और एक बच्ची घायल हो गई हैं। 12 घायलों को छोटे डोंगर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया। उनका इलाज जारी है। इसमें से दो गंभीर रूप से घायलों को छोटेडोंगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया है। बाकी सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। मृतकों में 40 वर्षीय घसिया , 35 वर्षीय फूलमती और लच्छनदई की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि घायल मंगरी ने अस्पताल में दम तोड़ा।
——————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
