HEADLINES

(अपडेट) ट्रेन की लेटलतीफी की वजह से बांद्रा स्टेशन पर हुई भगदड़ : जीआरपी

ट्रेन की लेटलतीफी की वजह से बांद्रा स्टेशन पर हुई भगदड़:जीआरपी

-10लोगों का इलाज जारी, दो की हालत चिंताजनक, फिलहाल बांद्रा टर्मिनस पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगी राेक

मुंबई, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम ने कहा कि बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफार्म के एक नंबर प्लेटफार्म पर रविवार को सुबह अचानक यात्रियों की भगदड़ ट्रेन की लेटलतीफी के कारण हुई है। आज सुबह हुए इस हादसे के बाद मंडल रेल प्रबंधक नीरज वर्मा और उनकी टीम ने घटना स्थल का दौरा किया। इस हादसे में दस घायलों का इलाज बांद्रा भाभा अस्पताल में चल रहा है। इनमें से दो की हालत चिंताजनक है, इसलिए दोनों को केईएम अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल बांद्रा टर्मिनस पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर राेक लगा दी गई है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम ने कहा कि बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर दीपावली और छठ पूजा की वजह से अपने गांव जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ जमा था, लेकिन जब यात्रियों को पता चला कि गोरखपुर जाने वाली दिवाली स्पेशल ट्रेन 05051 16 घंटे की देरी से चल रही है, तो वे ट्रेन 22921 गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े, जो उसी गंतव्य तक जा रही थी, जिससे बांद्रा में भगदड़ मच गई। अंत्योदय एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे पहले लगभग 2.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंची और सभी यात्री इसमें सीट सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे थे। ट्रेन में 18 डिब्बे हैं, जिनमें 16 सामान्य डिब्बे और दो आरक्षण वाले यात्रियों के लिए हैं। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी की टीमें स्टेशन पर मौजूद थीं और यात्रियों को कतार में लगवा रही थीं। हालांकि, जब ट्रेन पहुंची, तो सभी यात्रियों ने कतार तोड़ दी और लाेग ट्रेन पर बैठने काे लेकर प्लेटफार्म दाैड़ने लगे, जिससे यह हादसा घटित हाे गया ।

बांद्रा स्थित भाभा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुशील ने बताया कि घटना में 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इनकी पहचान 30 वर्षीय रवींद्र हरिहर चुमा, रामसेवक रवीन्द्र प्रसाद प्रजापति, परमेश्वर सुखद गुप्ता, 27 वर्षीय संजय तिलकराम कांगे और 18 वर्षीय दिव्यांशु योगेन्द्र यादव की हालत स्थिर है। आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराए गए तीन लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। उनकी पहचान 40 वर्षीय शब्बीर अब्दुल रहमान, 25 वर्षीय मोहम्मद शरीफ शेख और 22 वर्षीय समीर शेख के रूप में की गई है। दो मरीजों को आगे के इलाज के लिए परेल के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसमें 18 साल के नूर मोहम्मद शेख ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉ. सुशील ने बताया कि 19 वर्षीय इंद्रजीत साहनी को भी इस घटना में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर है।

——–

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top