CRIME

(अपडेट) पुत्र ने की पिता की हत्या, गिरफ्तार

कुल्लू, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । कुल्लू शहर के साथ लगती खराहल घाटी में एक युवक ने अपने पिता पर डंडे से हमला करके जान ले ली। वारदात के बाद पूरी घाटी में सनसनी फैल गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक घटनास्थल से फरार हो गया।

घटना मंगलवार सुबह की है जब खराहल घाटी के गांव देवधार में पिता ओर पुत्र के बीच कहा सुनी हो गई। इस कहा सुनी के बीच पुत्र ने गुस्से में आकर अपने पिता पर डंडे से हमला कर दिया। पुत्र ने पिता के सिर पर डंडे से कई बार हमला किया जिसकारण पिता ने वारदात स्थल पर ही दम तोड़ दिया और पुत्र मौका से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया और घटनास्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की जांच के बाद पुलिस ने मृतक ज्ञान चंद उर्फ बबली (55) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने मृतक ज्ञान चंद उर्फ बबली ठाकुर निवासी गांव देवधार डाकघर न्योली जिला कुल्लू के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने मृतक की मां धैया देवी के बयान के आधार पर फरार आरोपी जगदीप ठाकुर (32) के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्यारोपी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी की तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top