अल्मोड़ा, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के तहसील सल्ट अन्तर्गत कुपि मोटर मार्ग पर आज सुबह रामनगर जा रही बस (यूके 12 पीए 0061) के खाई में गिर जाने से बड़ा हादस हो गया। अब तक 20 शव खाई से ऊपर लाए जा चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की यह 42 सीटर यह बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर चली थी। इस समय राहत और बचाव कार्य जारी है। सूचना मिलते ही एसएसपी, थाना सल्ट, फायर स्टेशन रानीखेत, तहसीलदार सल्ट, राजस्व उप निरीक्षक देवायल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचे। जिला आपदा अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि अब तक 20 शव निकाल लिए गए हैं। इधर, नैनीताल पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय ग्रामीण और क्षेत्रवासी भी राहत और बचाव कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर आपदा प्रबंधन सचिव, आयुक्त कुमाऊं मंडल और जिलाधिकारी अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। साथ ही बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।
(Udaipur Kiran) / प्रमोद चंद्र जोशी