Delhi

(अपडेट) नमकीन बनाने वाली फैक्टरी में सिलेंडर विस्फोट, छह घायल

अपडेट, नमकीन बनाने वाली फैक्टरी में सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, छह

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में आज सुबह नमकीन बनाने वाली एक फैक्टरी में सिलेंडर से रिस रही गैस से अचानक आग लग गई। इस दौरान उस सिलेंडर में धमाका हो गया। हादसे में फैक्टरी के छह कर्मचारी झुलस गए।

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़ती देख सभी को डॉक्टरों ने सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायलों की पहचान शिवम, अमित, अमित सिंह, चंदन, जयपाल और वासुदेव के रूप में हुई है। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दमकल विभाग के अनुसार सुबह 8ः16 बजे नंगली सकरावती औद्योगिक क्षेत्र शमशान घाट रोड नजफगढ़ की एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। पहले पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस बीच 12 और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले सभी घायलों को आसपास

के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top