WORLD

(अपडेट) बचाव अधिकारियों ने कहा- दुर्घटना में किसी के जीवित बचने की उम्मीद नहीं

– अधिकारी अपना ध्यान बचाव से रिकवरी पर कर रहे केंद्रित- दो विमानों की टक्कर में अब तक 28 लोगों का शव बरामद

वासिंगटन, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । वाशिंगटन डीसी में बुधवार रात यात्री विमान एवं सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर में अबतक 28 लोगों का शव बरामद हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में किसी के जीवित बचने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में रक्षा दल अब बचाव (रेस्क्यू) की जगह पुनर्प्राप्ति (रिकवरी) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

सीएनएन के अनुसार, फायर और ईएमएस प्रमुख जॉन ए. डोनेली का कहना है कि बचाव कार्य जारी रहने के दौरान नदी से कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं निकाला जा सका है। ऐसा माना जाता है कि अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की बीच हवा में हुई टक्कर में कोई भी जीवित नहीं बचा है। अब अधिकारी अपना ध्यान विमान में सवार लोगों के शव बरामद करने पर केंद्रित कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया है कि अब तक 28 शव मिलने के बाद आपातकालीन अधिकारियों ने पुनर्प्राप्ति प्रयास (रिकवरी एफर्ट) शुरू कर दिया है।

वहीं, हादसे को लेकर परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि जांच की जा रही है कि यह टक्कर क्यों और कैसी हुई। हालांकि उन्होंने कहा कि जब दुर्घटना हुई तब दोनों उड़ानें अपने-अपने मानक उड़ान पैटर्न पर थीं। उन्होंने कहा, एक सैन्य विमान के नदी पर उड़ने और विमान के डीसीए पर लैंडिंग में कोई प्रक्रिया असामान्य नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार रात लगभग नौ बजे राजधानी वाशिंगटन के जेट रीगन हवाई अड्डे के पास एक ब्लैक हॉक सैन्य हेलीकॉप्टर से यात्री विमान टकरा गया। 64 लोगों को ले जा रहा अमेरिकन एयरलाइंस का यह जेट दुर्घटनाग्रस्त होकर पोटोमैक नदी में गिरा। इसमें 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य शामिल हैं। सैन्य हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। यह भी दुर्घटनाग्रस्त होकर इसी नदी में गिर गया। यह यात्री विमान विचिटा (कंसास) से रवाना हुआ था।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top