—जिद्दी राजेन्द्र ने पिता,छोटे भाई और उसकी पत्नी और गार्ड को भी मार डाला था,हृदय विदारक घटना से पूरा शहर स्तब्ध
वाराणसी,05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में अपनी पत्नी,दो बेटों और बेटी की गोली मार कर हत्या करने वाले राजेन्द्र गुप्ता ने खुद भी मंगलवार शाम मौत को गले लगा दिया। राजेन्द्र की लाश रोहनिया स्थित उसके आवास में मिली। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव के बगल में छानबीन के दौरान पुलिस को पिस्टल भी मिली। संभावना जताई गई कि राजेन्द्र ने अपने पूरे परिवार की हत्या के बाद खुद के कनपटी में गोली मार लिया। घटना को लेकर पूरा शहर स्तब्ध है। भेलूपुर पुलिस ने पॉचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शराब कारोबारी राजेन्द्र गुप्ता भदैनी पॉवर हाउस के सामने की गली में अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने उसका घर देर तक बंद देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। भेलूपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरा खुलवाया तो नीतू, उसकी बेटी गौरांगी और दोनों पुत्र नवनेंद्र व सुबेंद्र खून से लथपथ मृत पड़े थे। घर से शराब कारोबारी गायब था। हृदय विदारक घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल भी पहुंच गए। अफसरों ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ देर तक मौके पर छानबीन किया। छानबीन में सामने आया कि राजेंद्र गुप्ता किसी तांत्रिक नुमा ज्योतिष के संपर्क अक्सर दिखता था। तांत्रिक ने राजेन्द्र को बताया था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी नीतू गुप्ता और बच्चे बाधक हैं। इसके बाद राजेंद्र पत्नी पर छुट्टी का दबाब बना रहा था। माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने अपने पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दी।
राजेन्द्र अपने पिता,भाई और उसकी पत्नी की भी हत्या किया था
शराब कारोबारी राजेन्द्र गुप्ता ने लगभग 27 साल पहले अपने पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता, गार्ड, भाई कृष्णा गुप्ता और उनकी पत्नी मंजू की हत्या कर चुका था। वह जेल से सजा काटकर इन दिनों अपने घर आया हुआ था। पुलिस अफसरों के अनुसार वाराणसी शहर में राजेंद्र गुप्ता के चार बड़े मकान हैं। चारों घरों से कई लाख रुपए किराया परिवार को मिलता है। पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता से इन संपत्तियों को लेकर ही राजेन्द्र विवाद करता था। इसी विवाद में पिता, गार्ड, भाई और उसकी पत्नी की हत्या की थी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी