RAJASTHAN

(अपडेट) राजस्थानः विधानसभा सत्र से पहले गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे महाकुंभ में पूजा अर्चना करते हुए

जयपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा सत्र से पहले गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नहीं पहुंचीं। वहीं, कांग्रेस की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट नहीं पहुंचे।

वसुंधरा राजे महाकुंभ में गई हैं और त्रिवेणी संगम घाट पर परिवार संग पूजा-अर्चना कर डुबकी लगाई। पायलट दिल्ली चुनाव में प्रचार कर रहे हैं, जबकि गहलोत मुंबई दौरे पर हैं। कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन भी शुक्रवार को खत्म हो सकता है।

मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि हमें सदन में सकारात्मक भाव रखना है। अगर विपक्ष व्यवधान पैदा करता है, तो उसे तरीके से जवाब देना है। मुख्यमंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल के अंतिम तीन सालों और भाजपा के एक साल के कार्यकाल का आकलन कर ले। हम रोजगार और विकास में आगे ही रहेंगे। उन्होंने विधायकों को नसीहत दी कि वे अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करें, क्योंकि कार्यकर्ता ही उनका पक्ष मजबूत करते हैं।

ईआरसीपी-पीकेसी परियोजना का नाम ‘राम जल सेतु’ करने पर विपक्ष के सवालों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि यह नाम हमने नहीं रखा। यह तो अपने आप ईश्वर ने किया है। राजस्थान के ‘रा’ और मध्य प्रदेश के ‘म’ से ‘राम’ जल सेतु बना है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक ली, जिसमें मंत्रियों को सदन में तैयारी के साथ जवाब देने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा नहीं पहुंचे। वे सवाईमाधोपुर के दौरे पर थे, जहां नगर परिषद में जनसुनवाई कर रहे थे। मीणा ने सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है। संभवतः इसी वजह से वे बैठक में नहीं पहुंचे। उनका अनुपस्थित रहना सियासी चर्चा का विषय बन गया।

विपक्ष जिले खत्म करने, महात्मा गांधी स्कूलों को बंद करने, पंचायत चुनाव स्थगित करने और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में विपक्ष के इन सवालों का मजबूती और आंकड़ों के साथ जवाब देने के लिए विधायकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में विधायकों को सत्र के संबंध में ई-प्रेजेंटेशन दिया गया। सरकार का फोकस है कि सत्र के दौरान सदन से आमजन तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचे, ताकि विपक्ष के मुद्दे गौण हो जाएं।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गहलोत और पायलट अनुपस्थित

विधानसभा में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट अनुपस्थित रहे। पायलट दिल्ली चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, जबकि गहलोत मुंबई दौरे पर हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस इस बजट सत्र में ईआरसीपी-पीकेसी, पेंशन, बेरोजगारी भत्ते और अंग्रेजी स्कूलों के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। मध्य प्रदेश के साथ हुए एमओयू को सार्वजनिक करने की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन खत्म करने पर सहमति बन गई है। भाकर को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई। वे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात की थी। संभावना है कि शुक्रवार को उनके निलंबन की बहाली का प्रस्ताव रखा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top