HEADLINES

(अपडेट) वियतनाम के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति मुर्मू और वियतनाम के प्रधानमंत्री चिन्ह

नई दिल्ली, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आये वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री चिन्ह की यात्रा भारत-वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने में सहायक होगी।

वियतनाम के प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-वियतनाम संबंध घनिष्ठ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों की मजबूत नींव पर बने हैं। आपसी विश्वास और समझ तथा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग द्वारा चिह्नित हैं। उन्होंने कहा कि वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और हमारे इंडो-पैसिफिक विजन के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार हैं।

उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि हमारे द्विपक्षीय जुड़ाव राजनीतिक आदान-प्रदान से लेकर रक्षा साझेदारी, व्यापार, वाणिज्य और निवेश, विकास सहयोग, सांस्कृतिक संबंधों और लोगों से लोगों के संपर्कों तक सहयोग के व्यापक क्षेत्रों में विविधतापूर्ण हो गए हैं।

दोनों नेताओं ने हमारी साझा बौद्ध विरासत और सभ्यतागत संबंधों पर ध्यान दिया और वियतनाम में विरासत स्थलों को बहाल करने के लिए चल रहे सहयोगी प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / रामानुज

Most Popular

To Top