– 5 महीने में 172 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया कॉमर्शियल गैस सिलेंडर
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है। सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत आज से ही लागू भी हो गई है। ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में हुई है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार पांचवें महीने बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमत के अनुसार अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,802 रुपये से बढ़ कर 1,818.50 रुपये हो गई है।
दिल्ली की तरह देश के अन्य हिस्सों में भी कॉमर्शियल सिलेंडर आज से बढ़ी हुई कीमत पर मिल रहा है। दिल्ली के अलावा अन्य मेट्रो शहरों में से कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 1,911.50 रुपये से बढ़ कर 1,927 रुपये का हो गया है। इसी तरह मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,754.50 रुपये से बढ़ कर 1,771 रुपये हो गई है। चेन्नई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,964.50 रुपये से बढ़ कर 1,980.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में जहां पांचवीं बार बढ़ोतरी हुई है, वहीं 14.2 किलोग्राम वजन वाले घरेलू गैस सिलेंडर यानी रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार पिछले साल अगस्त में बदलाव किया गया था। उस समय रसोई गैस की कीमत 100 रुपये प्रति सिलेंडर कम हुई थी। उसके बाद करीब डेढ़ साल की अवधि में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कीमत में बदलाव नहीं होने के कारण घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये में मिल रहा है, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 818.50 रुपये के स्तर पर बनी हुई है। इसी तरह मुंबई में 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 802.50 रुपये में और कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर 829 रुपये में मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का इस्तेमाल घरों में खाना बनाने के काम में किया जाता है, जबकि रेस्टोरेंट, पोल्ट्री, इंडस्ट्रीज, ट्रांसपोर्टेशन जैसे नॉन डोमेस्टिक जगह पर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत आखरी बार 5 महीने पहले जुलाई के महीने में घटाई गई थी। 1 जुलाई 2024 को कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,646 रुपये थी। हालांकि अगस्त के महीने से लगातार कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से पिछले 5 महीने के दौरान दिल्ली में इसकी कीमत 172.50 रुपये बढ़ चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक