CRIME

(अपडेट) पुलिस व तस्करों के बीच फायरिंग, एक तस्कर के लगी गोली, नशे की खेप बरामद

jodhpur

जोधपुर, 1 मई (Udaipur Kiran) । बालोतरा जिले में डोडा-पोस्त ले जा रहे तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। पुलिस का जाब्ता देख तस्कर ने कार दौड़ानी शुरू कर दी। करीब दस किलाेमीटर के बाद तस्कर ने कार पहाडिय़ों में घुमा दी। यहां आगे रास्ता नहीं मिला तो कार से उतर कर भागने लगे। इसके साथ ही पुलिस पर फायरिंग भी की। ऐसे में जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के कूल्हे पर गोली लगी। वह घायल होकर गड्ढे में गिर गया। इसके बाद उसके साथी को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने डोडा-पोस्त से भरी कार को जब्त किया है। घायल तस्कर का प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बालोतरा एसपी ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया। कार्रवाई सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा के नेतृत्व में सिवाना थाना पुलिस, डीसीआरबी और डीएसटी ने की है। घटना बालोतरा जिले के सिवाना थाने के हिंगलाज मंदिर के पास की है।

बालोतरा एसपी हरिशंकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि डोडा-पोस्त से भरी ब्रेजा कार कार सिवाना की तरफ आ रही है। इस पर सिवाना डीएसपी नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में डीएसटी, डीसीआरबी और सिवाना पुलिस ने अलसुबह नाकाबंदी हिंगलाज मंदिर के पास मोकलसर में नाकाबंदी की थी। ब्रेजा कार में सवार तस्करों ने नाकाबंदी तोडक़र भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया। पहाड़ी इलाके हिंगलाज में तस्कर आगे रास्ता नहीं होने पर कार छोडक़र भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जैसार चौहटन निवासी रमेश पुत्र पनाराम निवासी के कूल्हे पर गोली लगी। वहीं दूसरे तस्कर बायतु पनजी निवासी खीरथाराम को भी पकड़ लिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ढाई क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त

पुलिस ने बताया कि ब्रेजा कार में प्लास्टिक के ब्लैक कट्टों में करीब ढाई क्विंटल डोडा-पोस्त भरे हुए थे। पुलिस ने उसको जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीमें घटनास्थल से सबूत जुटा रही है। सूचना मिलने पर बालोतरा एसपी सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर एफएसएल और एमओबी टीमों को बुलाया गया। घटना स्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top