CRIME

(अपडेट) भीलवाड़ा के आसींद में नामदुरस्ती करण के लिए 80 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

भीलवाड़ा के आसींद में नामदुरस्ती करण के लिए 80 हजार रू की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप, गिरदावर फरारि
भीलवाड़ा के आसींद में नामदुरस्ती करण के लिए 80 हजार रू की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप, गिरदावर फरार

भीलवाड़ा, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा जिले में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से एसीबी की टीम ने इसी सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। दो दिन पूर्व गुलाबपुरा में एएसआई को ट्रेप किया था। मंगलवार की कार्रवाई में पटवारी को गिरफतार कर लिया गया है जबबकि उसके साथी गिरदावार की तलाश की जा रही है।

भीलवाड़ा एसीबी की प्रथम यूनिट ने एक सप्ताह में लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आसींद में पटवारी को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है की एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी को एक से डेढ़ किलोमीटर पीछा कर कर पकड़ा।

एसीबी एडिशनल एसपी बृजराज सिंह ने बताया परिवादी ने भीलवाड़ा एसीबी भी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके जमीन में संबंधित नाम दूरस्तीकरण के लिए जोधडास, आसींद का पटवारी प्रदीप कुमार यादव और गिरदावर कृष्णकुमार अवस्थी द्वारा एक लाख रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन के बाद ऐसीबी की टीम ने आज ट्रैप की योजना बनाई। जिस पर पटवारी ने परिवादी को आसींद तहसील में 80 हजार रिश्वत की राशि के साथ बुलाया और बदनोर रोड़ पर ले जाकर बैग में रिश्वत राशि रखवा कर निकलने लगा, जिसे एसीबी की टीम ने करीब एक से डेढ़ किमी पीछा कर रिश्वत राशि के साथ ट्रैप किया हैं। कार्यवाही के दौरान पटवारी का एक साथी गिरदावर भी साथ था जो मौके से भाग झूठा जिसकी टीम तलाश कर रही हे।

आसींद में एसीबी की सीआई कल्पना ने बताया कि परिवादी ने पटवारी व गिरदावर के खिलाफ उसकी भूमि को संस्थागत रखने की एवज में एक लाख रू की मांग की थी। इस कार्रवाई में पटवारी, प्रदीप कुमार, को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जबकि गिरदावर मौके से फरार हो गया। पटवारी और गिरदावर ने खाता दुरुस्ती करण के नाम पर 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आज, पटवारी प्रदीप कुमार को 80 हजार रुपये की राशि के साथ ट्रैप किया गया, जबकि भनक लगने पर गिरदावर फरार होने में सफल रहा।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की मुहिम लगातार जारी है और ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि फरार गिरदावर की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है और यह एक सख्त संदेश है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top