HEADLINES

(अपडेट) दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट, एक घायल

दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार को विस्फोट स्थल और वहां खड़ा तिपहिया वाहन

नई दिल्ली, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार में पीवीआर मल्टीप्लेक्स के पास आज दोपहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। हालांकि, यह कम तीव्रता वाला विस्फोट था। यह विस्फोट भी उसी इलाके में एक पार्क के निकट एक दुकान के सामने हुआ, जहां पिछले महीने विस्फोट हुआ था, जिससे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार आज पूर्वाह्न करीब 11.47 बजे प्रशांत विहार इलाके में एक मिठाई की दुकान के सामने विस्फोट की सूचना मिली। उस वक्त वहां पर मौजूद चेतन कुशवाह (28) नामक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। वह थ्रीव्हीलर चालक है और विस्फोट के समय वहां मौजूद था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वॉड, पुलिस, एनएसजी कमांडो और दिल्ली दमकल विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। मौके से सफेद पाउडर बरामद किया गया है। विस्फोट के बारे में अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी, एडिशनल सीपी संजय कुमार त्यागी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस दल और अन्य विशेष कर्मचारी – विशेष सेल, फोरेंसिक और अन्य इकाइयां घटनास्थल पर हैं। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, कोई संदिग्ध नहीं है, मामूली रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पता चला है कि जिस समय विस्फोट हुआ, उस वक्त मल्टीप्लेक्स में फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी। विस्फोट के बाद इलाके के निवासियों में दहशत फैल गई। घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें मल्टीप्लेक्स के चारों ओर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। विस्फोट स्थल पीवीआर से कुछ ही दूरी पर है।

विस्फोट की इस घटना के कुछ देर बाद ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रशांत विहार इलाके में एक महीने के अंतराल पर दूसरा विस्फोट होने की घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना की और उन पर दिल्ली के वासियों की सुरक्षा की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

आज की इस घटना के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है, ताकि कोई और अप्रिय वारदात न हो सके।

——————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top