CRIME

(अपडेट) न्यू टाउन व्यापारी हत्याकांड में एक गिरफ्तार

Arrest

कोलकाता, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार रात न्यू टाउन के इको पार्क के पास दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मारकर ह्त्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में काजी रफीकुल इस्लाम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। विधाननगर पुलिस के खुफिया विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मृत व्यापारी का नाम नासिमुद्दीन खान है, जो भांगड़ का रहने वाला था। नासिमुद्दीन का ईंट का कारोबार था और वह शनिवार रात को अपने किसी काम से इको पार्क के सामने वाली सड़क से गुजर रहे थे। तभी, दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और नासिमुद्दीन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोली लगने के बाद नासिमुद्दीन मौके पर ही गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर नासिमुद्दीन को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद न्यू टाउन जोन के डीसी मानव सिंगला भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

सूत्रों का कहना है कि रात के समय उस इलाके में आमतौर पर लोगों की आवाजाही कम रहती है, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जांच में जुटी इकोपार्क थाने की पुलिस ने रविवार सुबह दो स्थानीय लोगों से बातचीत की तो इस घटना के पीछे कई विसंगतियां नजर आईं। पुलिस जांच के दौरान नई जानकारी सामने आई। पुलिस का शक गहरा गया और नसीमुद्दीन के बिजनेस पार्टनर काजी रफीकुल इस्लाम को इकोपार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नासिमुद्दीन पर हमला क्यों किया गया, इसकी वजह का पता लगाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top