– केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जताया शोक, गुजरात के सापूतारा घाट पर बस के खाई में गिरने से पांच की हुई है मौत
शिवपुरी, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात में हुए मप्र के बस हादसे में प्रदेश के श्रद्धालुओं की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
मप्र के शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के रामगढ़ के रहने वाले कुछ श्रद्धालुओं की बस रविवार की सुबह 4:00 बजे गुजरात के डांग जिले के सापूतारा घाट पर खाई में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हाे गई है। इसमें शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 4 श्रद्धालु शामिल हैं। यह मृतक कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं। जबकि एक मृतक विदिशा से लेकर रहने वाला है जो बस का ड्राइवर है। इस बस में अधिकांशत: शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के इंदार थाना इलाके के रामगढ़ और बिजरौनी गांव के रहने वाले थे।
बस हादसे में जिन लाेगाें की माैत हुई है, उनमें भोलाराम कुशवाह निवासी रामगढ़ जिला शिवपुरी, गुड्डी राजेश यादव निवासी रामगढ़ जिला शिवपुरी, कमलेश वीरपाल यादव निवासी रामगढ़ जिला शिवपुरी, बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव निवासी बिजरौनी जिला शामिल हैं। जबकि एक ड्राइवर रतन लाल जाटव निवासी सिरोंज जिला विदिशा के शामिल है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग 23 दिसंबर को रामेश्वर धाम की यात्रा पर गए थे। यात्रा से सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे में 35 यात्री घायल हैं। इनमें से 16 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें डांग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक यात्री को सूरत रेफर किया गया है।
घाट पर अनियंत्रित हो गई थी बस-
बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी। यह बस सापुतारा से करीब ढाई किलोमीटर दूर घाट पर यह अचानक अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बस हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर एक्स के माध्यम से कहा, मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को द्वारका की ओर जा रही यात्री बस का नासिक-सूरत हाइवे पर गुजरात के सापुतारा घाट के पास खाई में गिरने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में विदिशा निवासी ड्राइवर और शिवपुरी के चार यात्रियों का असामयिक निधन एवं 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में हुए गंभीर घायलों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये के साथ समुचित इलाज की व्यवस्था एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बस हादसे काे लेकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक जताया है। इस हादसे की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को फोन लगाया और उन्हें सभी मृतकों के परिवारजनों और घायलों की सहायता का आग्रह किया। सिंधिया ने अपने ट्वीट में बताया की वह लगातार जिला प्रशासन से संपर्क में हूं और उन्होंने स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर घायलों के शीघ्र उपचार की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
————–
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता