चंडीगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शुक्रवार को खालिस्तानी गतिविधियाें के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब में चार जगह छापे मारे। एनआईए ने यह कार्रवाई वांछित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर साेशल मीडिया पर विवादित पाेस्ट डालकर लाेगाें काे भड़काने वालों के खिलाफ की है। एनआई की टीम पंजाब में दो जगह ड्राइवरों के घर पहुंची। इस दौरान एक परिवार से पूछताछ के बाद 2 मोबाइल फोन भी टीम साथ ले गई। साथ ही उन्हें 30 सितंबर को चंडीगढ़ तलब किया है।
एनआईए की तरफ से यह कार्रवाई खालिस्तान समर्थक और उनके करीबियों पर की जा रही है। पिछले साल इस संबंध में दिल्ली में केस दर्ज किया गया था। एनआईए की टीम आज सुबह मोगा जिले के गांव बिलासपुर में कुलवंत सिंह (42) के घर पहुंची। कुलवंत सिंह रामपुरा की सीमेंट फैक्ट्री में बतौर चालक काम करता है। उस पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया में खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़ी पोस्ट डालता है। एनआईए की टीम ने कुलवंत और उसके परिवार से दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान घर के अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं थी। एनआईए की टीम ने कुलवंत सिंह से जुड़ी सारी चीजों की पड़ताल की। एनआईए की टीम के साथ लोकल थाने की पुलिस भी साथ थी।
इस बीच एनआईए की टीम बठिंडा जिले के रामपुरा फूल पहुंची। वहां पर लाडी नामक ट्रक चालक के परिवार से पूछताछ की गई। इस दौरान पूरे घर की तलाशी ली गई। लाडी के पिता गुरमेल सिंह ने बताया कि दिल्ली से आई टीम ने बताया कि लाडी के नाम पर एक सिम चल रही है, जिससे कुछ कॉल हुई है। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। दोनों के फोन भी एनआईए की टीम ले गई है। एनआईए ने दोनों को 30 सितंबर को तलब किया है। इसके अलावा एनआईए की टीम के माेहाली जिले में भी दो जगहों पर छापा मारने की सूचना है। जांच के दाैरान एनआईए ने कई फाेन तथा लैपटाॅप आदि अपने कब्जे में लिए।
—————————–
(Udaipur Kiran) शर्मा