
जींद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर सुबह 9 बजे से बेरिकेडिंग हटाने का जो काम चल रहा था, वह पूरा हो गया है। हरियाणा की सीमा पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। हालांकि पंजाब की तरफ से हाईवे पर अभी भी ट्रैक्टर खड़े हैं। जिस कारण यातायात का आवागमन शुरू नहीं किया गया है। शुक्रवार सुबह तक रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा। उसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। पिछले 13 महीने से यहां पर किसानों द्वारा आंदोलन के साथ धरना दिया जा रहा था। इस कारण दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे बंद था। जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि पंजाब के किसानों की बुधवार को दिन में केंद्रीय मंत्री से वार्ता विफल होने तथा किसान नेताओं के गिरफ्तार होने के बाद पंजाब पुलिस ने खनौरी बार्डर पर डेरा डाले किसानों की तरफ कूच किया था। देर रात को कार्रवाई कर कुछ किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया और वहां पिछले 13 महीनों से डेरा डाले बैठे किसानों को हटा दिया गया। वीरवार को पंजाब पुलिस खनौरी बॉर्डर पर किसानों के ट्रैैक्टर ट्रालियां व अन्य वाहन तथा पक्के मोर्चे हटाने में जुटी रही तो वहीं दातासिंह वाला सील बॉर्डर को खोलने की कवायद भी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी। फिलहाल रास्ते को साफ करने के लिए पत्थरों व लोहे की बेरिकेटिंग को सड़क के किनारे रखा गया है। वहीं गुरूवार को जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
यह आदेश जिले में किसान आंदोलन के मद्देनजर बढ़ती संभावित अशांति, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की आशंका और कानून व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब जींद जिले की सीमाओं के भीतर पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने, भडक़ाऊ भाषण देने या लाउडस्पीकर के माध्यम से उत्तेजक संगीत बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति लाठी, डंडा, तलवार, गंडासा, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ या किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर जिले में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके साथ हीए पेट्रोल और डीजल जैसी ज्वलनशील सामग्री की बोतल, केन या ड्रम में खुले में बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा। जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। आदेशों का पालना सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
