चारा काटते समय मशीन में आने से कट गया था अमन का हाथ
हिसार, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी की बैंक कॉलोनी में मिले कटे हुए हाथ ने सुबह सनसनी फैलाई मगर थोड़ी देर बाद मामले का पटाक्षेप हो गया। कटा हुआ हाथ हांसी क्षेत्र के ही अलखपुरा निवासी 25 वर्षीय अमन का है, जिसे परिजन जुड़वाने जा रहे थे कि रास्ते में हाथ गिर गया।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अलखुपरा निवासी 25 वर्षीय अमन का हाथ शनिवार शाम को ढाणा कलां गांव में चारा काटते समय मशीन में आने से कट गया था।
हाथ कटने के बाद परिजन कटे हुए हाथ को जुड़वाने के लिए उसे लेकर एक निजी अस्पताल में आए थे लेकिन यहां चिकित्सकों द्वारा हाथ जोड़ने में असमर्थता व्यक्त किए जाने पर परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन यह हाथ रास्ते में गिर गया था। परिजनों ने उसके कटे हुए हाथ को काफी तलाशा लेकिन वह नहीं मिला।
बताया जा रहा है उसी हाथ को कुत्ते घसीटते हुए यहां ले आये थे। रविवार सुबह जब लोगों ने कॉलोनी में कटा हुआ हाथ देखा और सनसनी फैली तो अमन के परिजनों तक भी यह बात पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने पूरी सच्चाई बताई। मामले का पटाक्षेप होने के बाद क्षेत्रवासियों व पुलिस ने राहत की सांस ली है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर