Haryana

(अपडेट समाचार ) हिसार : कोहरे से रोडवेज बस व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर,25 यात्री घायल

चंडीगढ़ हांसी सड़क मार्ग पर माजरा प्याऊ के पास बस व ट्रक में हुई टक्कर।
घायलों का कस्बे के सरकारी  अस्पताल में इलाज करते हुए डॉक्टर।
घटना की जानकारी देते घायल।

ट्रक चालक के बयान पर कार्रवाई कर रही पुलिस, बस चालक व परिचालक से नहीं हुआ

संपर्क

हिसार, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के हांसी-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव माजरा प्याऊ

के पास गुरुवार काे घने कोहरे के कारण रोडवेज बस व ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी

भयानक थी कि बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में सवार दर्जनों यात्री और

ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को राहगीरों व पुलिस ने इलाज के लिए

अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको हिसार रैफर कर दिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस गांव

थुराना से पेटवाड़ वाया डाटा होते हुए हिसार जा रही थी। इसमें नारनौंद से काफी सवारियां

मजदूरी करने के लिए डाटा जा रही थी। जब बस माजरा प्याऊ के पास पहुंची तो हांसी की तरफ

से एक ट्रक आ रहा था। घने कोहरे के कारण दोनों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक

और परिचालक सहित 25 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। इनमें नारनौंद निवासी धर्मवीर,

गिना, रागिनी, अमित, चन्द्रा पत्नी मुकेश, नीलम, प्रमिला, प्रकाशो, अंगूरी, नितिन,

शीला, कमलेश, संतरा, चंद्रा व राजथल निवासी सावित्री, केलो, मनोज, थुराना निवासी कृष्ण,

अनिल, पाली निवासी विनोद, भैणी अमीरपुर निवासी सोनू, कापड़ों निवासी मनदीप गंभीर रूप

से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंद्रभान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर

रूप से घायल लोगों को बस में से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने

सभी घायलों का प्राथमिक इलाज करके उनको हिसार रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल हांसी

निवासी ट्रक चालक कृष्ण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सुभाष नगर हांसी में

रहता है। वह सुबह अपने पुराने घर गांव माढ़ा से ट्रक में धान के कट्टे भरकर सोनीपत

लेकर जा रहा था। जब वो गांव माजरा प्याऊ से आगे निकला तो नारनौंद की तरफ से हरियाणा

रोड़वेज की बस का चालक थुराना निवासी अनिल बस को तेज गति ओर गफलत से चला रहा था। उसने

गलत दिशा से आकर ट्रक में सीधी टक्कर मार दी जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया

और उसके ट्रक में भी काफी नुकसान हो गया।

थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई

थी। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की गहनता से जांच

की जा रही हैं। ट्रक चालक के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक रोडवेज

बस के चालक और परिचालक से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top