– 15 लाख की हार्ले डेविडशन बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे आरोपित
गाजियाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नंदग्राम थाना क्षेत्र में गुरुवार देररात हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने मुख्यारोपित अनुज चौधरी के पिता को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी तक कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। खास बात यह है कि आरोपित अनुज चौधरी एवं उसका दोस्त कुलदीप 15 लाख रुपये मूल्य की हार्ले डेविडशन बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाईट्स सोसायटी के पीछे नूरनगर सिहानी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से दोनों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मीडिया को बताया कि मामले में अनुज चौधरी और कुलदीप की गिरफ्तारी के बाद अनुज चौधरी के पिता ओमवीर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को वारदात के दौरान पिस्टल उपलब्ध कराने वाली की अभी तलाश है। मामले में अनुज चौधरी के साढू कपिल ने मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर में मूलरूप से बुलंदशहर के ओरंगाबाद निवासी कपिल ने बताया कि उनका सगा भाई नवीन और चचेरा भाई विकास राजनगर एक्सटेंशन स्थित औरा कायमेरा सोसायटी में रहते थे। दोनों का वसुंधरा में व्यापार था। कुछ दिन पहले इनका अनुज से विवाद हो गया था। गुरुवार देररात अनुज ने नवीन और विकास को फोन करके सिहानी गांव में अपने पिता की दुकान पर बुलाया था। जैसे ही वह पहुंचे तो पीछे से अनुज अपने दोस्त कुलदीप के साथ हार्ले डेविडशन बाइक पर सवार होकर पहुंचा और दोनों को गोली मारकर फरार हो गया। नवीन और विकास की उपचार के दौरान मौत हो गई।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / फरमान अली / प्रभात मिश्रा