Madhya Pradesh

(अपडेट) मुरैना: अवैध पटाखा में आग लगने से हुआ विस्फोट, तीन मकान ढहे

मलबे में तब्दील मकान

-अवैध तरीके से रखी थी विस्फोटक सामग्री

-एक लड़की के दबे होने की आशंका

मुरैना, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुरैना शहर के इस्लामपुरा इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान में किराए से रह रहे जीमल खान नाम के व्यक्ति के कमरे में जबरदस्त विस्फोट हो गया। विस्फोट गैस सिलेण्डर फटने से भड़की आग एवं वहां अवैध तरीके से भण्डरित किए गए पटाखों की वजह से माना जा रहा है। विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूरी तक उसकी आवाज सुनाई दी। उधर इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस एवं प्रशासन को लगी वैसे ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य प्रारंभ कराया। इस हादसे में जमील खान की सोलह वर्षीय लड़की के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने जमील को पूछताछ के लिए थाने पर बैठा लिया है। देर शाम तक मलबा हटाने का काम जारी था।

मुरैना शहर स्थित इस्लामपुरा क्षेत्र में भरोषी धर्मशाला चौराहे से सिसौदिया गली की ओर जाने वाली गली में गजराज राठौर के तीन मकान हैं। जिनमें से एक मकान में पोरसा निवासी जमील खान अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ किराए से रहता है तथा दूसरे मकान में गजराज राठौर अपने परिवार सहित रहता है। तीसरा मकान अभी खाली है। जमील शहर में ही चाउमीन का ठेला लगाता है। शनिवार की दोपहर 12.10 बजे किराएदार जमील खान के हिस्से में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तीव्र था कि वहां आसपास काफी देर तक धूंए का गुबार उड़ता रहा। मुहल्ले के लोग पांच मिनट तक तो समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ है। जब भीड़ एकत्रित हुई और धुंए का गुबार छंटा तब पता चला कि गजराज राठौर के जिस मकान में जमील किराए से रहता है वह मकान सहित आसपास के तीन मकान जमीजोंद हो गए हैं। जिस समय यह घटना हुई उस समय जमील सब्जी खरीदने गया हुआ था तथा उसके दो बेटे अरबाज व आर्य स्कूल गए हुए थे। उधर इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य प्रारंभ कराया। चूंकि यह आशंका थी कि जमील की पत्नी अंजू बेगम 35 साल एवं बेटी शायना 16 साल मलबे में दब गए हैं इसलिए दो जेसीबी मशीन की सहायता से मलबे हटाने का काम प्रारंभ कराया गया। लेकिन जब पास में ही लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो घटना से कुछ समय पूर्व ही अंजू बेगम घर से कहीं जाती हुई दिखी थी, इसलिए उसके मलबे में दबे होने की आशंका समाप्त हो गई। लेकिन देर शाम तक शायना का कुछ पता नहीं चला था। मलबे हटाने का काम जारी था। उधर पुलिस ने जमील को पकड़कर थाने बैठा लिया और उससे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछतात में यह बात सामने आई है कि जमील ने अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री अपने घर पर एकत्रित कर रखी थी। हालांकि यह विस्फोटक सामग्री किसलिए थी इस बात का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

इनका कहना है: एडीएम सीबी प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि विस्फोट सिलेण्डर फटने की वजह से हुआ है। विस्फोटक सामग्री के कोई सबूत वहां नहीं मिले हैं। एक लड़की का अभी कुछ पता नहीं चला है। मौके पर मलबा हटाने का कार्य जारी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top