HEADLINES

(अपडेट) लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर यूट्यूबर से दाे करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

रंगदारी मांगने के मामले में नैनीताल पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया

नैनीताल पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपित को दबाेचा

एसएसपी ने पुलिस टीम काे नकद पुरस्कार देेने की घाेषणा की

हल्द्वानी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुख्यात लाॅरेंस गिराेह के नाम पर बहुचर्चित यूट्यूबर सौरभ जोशी से दाे करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में नैनीताल पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नैनीताल के

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस की त्वरित सफलता के लिए नकद पुरस्कार देने की घाेषणा की है।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपित को पकड़ने की मुहिम शुरू की थी। कोतवाली हल्द्वानी में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपित के ठिकाने तक पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ओलिविया कॉलोनी के पास से अरुण कुमार (19) निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपित पहले मोहाली के रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। नौकरी के दौरान वह नशे के कारोबार में शामिल हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर होटल प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद अधिक पैसा कमाने के लालच में उसने शॉर्टकट तरीके अपनाते हुए यूट्यूबर को धमकी देकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई। आरोपित ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी भरा पत्र भेजा और सौरभ और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

प्रकरण का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल मीणा ने बताया कि पुलिस ने सूझबूझ और कुशल रणनीति से इस मामले को सुलझाया। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और तकनीकी साक्ष्यों का इस्तेमाल किया। इस सफलता के लिए एसएसपी मीणा ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top