जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत का शुभारंभ राजस्थान हाईकोर्ट में सुबह दस बजे किया जाएगा। दूसरी ओर राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इस शुभारंभ कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय से वकीलों की मांग को लेकर हाईकोर्ट प्रशासन को प्रतिवेदन दिए गए हैं, लेकिन उन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते वकील समुदाय में रोष व्याप्त है। इसके अलावा कुछ न्यायाधीश अधिवक्ताओं को उचित सम्मान भी नहीं देते हैं और उन्हें अपमानित करते हैं। ऐसे में लोक अदालत के शुभारंभ समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
लोक अदालत को लेकर प्राधिकरण के सचिव हरिओम अत्री ने बताया कि प्री-लिटिगेशन और लंबित मुकदमों में से दस लाख मुकदमें लोक अदालत के समक्ष सूचीबद्ध करने के लिए चिन्हित किए जा चुके हैं। इन मुकदमों की सुनवाई के लिए अधीनस्थ अदालतों में कुल 512 बेंचों का गठन किया गया है। वहीं हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्यपीठ में पांच बेंच और जयपुर पीठ में चार बेंचों का गठन किया गया है। लोक अदालत में राजीनामा हो सकने वाले सिविल, आपराधिक, सेवा, श्रम, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक सहित अन्य प्रकृति के प्रकरणों को सूचीबद्ध किया गया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / संदीप माथुर