-गुरुग्राम के एक घर में फंदे से लटका मिला सिमरन सिंह का शव
-पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया
गुरुग्राम, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू की धडक़न नाम से मशहूर आरजे (रेडियो जॉकी) व इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह गुरुवार को गुरुग्राम स्थित आवास पर।मृत मिली। सिमरन यहां किराए के घर में रह रही थी। उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला। सिमरन सिंह रेडियो मिर्ची में भी आरजे रह चुकी थी। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके फैंस में भी शोक की लहर दौड़ गई।
सिमरन सिंह के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर हैं।
पुलिस के अनुसार आरजे सिमरन सिंह जम्मू के गांव नानक नगर की रहने वाली थी। वह सेक्टर-47 गुरुग्राम स्थित स्थित मकान नंबर-58 में अपने कुछ दोस्तों के साथ किराये पर रहती थी। वह अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली।
सिमरन के एक दोस्त ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। सिमरन के दोस्त ने पुलिस को बताया कि सिमरन ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। वह दरवाजा नहीं खोल रही थी।
पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो सिमरन सिंह फंदे पर लटकी हुई थी। यह घटना बुधवार की है। उसे नजदीक के पार्क अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने गुरुवार को बताया कि सिमरन के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे कि मौत के कारणों का पता चल सके। पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि वह कुछ समय से परेशान थी। सिमरन की मौत के संबंध में परिवार ने भी पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है।
सिमरन सिंह ने रेडियो मिर्ची में भी काम किया था। वर्ष 2021 में सिमरन ने रेडियो जॉकी से नौकरी छोड़ दी थी। इस समय वह फ्री लांसिंग में काम करती थी। मनोरंजन से जुड़े वीडियो बनाती थी। सिमरन ने आखिरी बार 13 दिसंबर को एक रील पोस्ट की थी।
(Udaipur Kiran) हरियाणा