
जबलपुर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बरगी थाना क्षेत्र स्थित रमनपुर घाटी पर रविवार को अयोध्या से नागपुर जा रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
बरगी थाना पुलिस के अनुसार, श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के बाद रामरथ बस में सवार होकर नागपुर जा रहे थे। बस में स्टाफ सहित करीब 37 लोग सवार थे। रविवार सुबह रमनपुर घाटी में पहुंचते ही बस बेकाबू होकर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को फौरन 108 एम्बुलेंस की मदद से लखनादौन अस्पताल भेजा गया। कुछ घायलों को जबलपुर में भी भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मलम्मा (45) निवासी हैदराबाद, शुभम मेश्राम (28) नागपुर और अमोल खोड़े (42) नागपुर निवासी के रूप में हुई है। इनमें दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में उचपार के दौरान दम तोड़ दिया।
(Udaipur Kiran) तोमर
