

-दीक्षा संस्कार में आईआईटी, आईआईएम, एमबीबीएस जैसे विषयों में ग्रेजुएट और यंग प्रोफेशनल्स हैं शामिलइंदौर, 02 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के माँ नर्मदा के पावन तट पर स्थित ओंकारेश्वर शुक्रवार को दिव्य और आध्यात्मिक समागम का साक्षी बना। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग मप्र शासन द्वारा एकात्म धाम,ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य के प्रकटोत्सव पर पंच दिवसीय ‘एकात्म पर्व‘ कार्यक्रम के अंतिम दिन देश-विदेश के लगभग 500 युवाओं का शंकरदूतों के रूप में दीक्षा संस्कार हुआ।
कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य और जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि की अध्यक्षता में हुए दीक्षा संस्कार में आईआईटी, आईआईएम, एमबीबीएस जैसे विषयों में ग्रेजुएट और इसके साथ ही यंग प्रोफेशनल्स, सेना के जवान, राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कलाकार, शोधार्थी शामिल हैं। यह युवा शंकरदूत के रूप में अब एकात्म बोध के जागरण एवं अद्वैत वेदांत के प्रचार के लिए संकल्पबद्ध होंगे।
इस अवसर पर महर्षि संदीपनी वेद विद्या पीठ द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया गया। उन्होंने एकात्म धाम की यज्ञशाला के पवित्र यज्ञ में आहुति दी। इस दौरान उन्होंने यज्ञशाला की परिक्रमा कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की ओंकार पर्वत पर स्थापित आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा व आदि गुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली को प्रदेश सरकार एकात्म धाम के रूप में विकसित कर रही है। उन्होंने एकात्म धाम को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने के बात कही। उन्होंने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने अपने जीवन काल में अनेक महान कार्य किए। आदि गुरु शंकराचार्य की चेतना शास्त्र परंपरा से हमारा परिचय कराती है। उन्होंने कहा कि भारत को शक्ति संपन्न बनने के लिए ज्ञान, आध्यात्म, शास्त्र एवं शस्त्र सभी विधाओं की आवश्यकता है। हमारे संतों एवं संन्यासियों ने धर्म की स्थापना के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। शस्त्र के साथ शास्त्र की परंपरा का अद्भुत तालमेल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने धार्मिक नगरों में शराब बंदी की शुरुआत की है एवं सरकार दुग्ध उत्पादन को कामधेनु योजना के माध्यम से बढ़ावा दे रही है। सरकार सांस्कृतिक पर्वों एवं त्योहारों को समाज के साथ समारोहपूर्वक मनाएगी। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाये जा रहे हैं।
अध्यक्षीय प्रबोधन में स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि भगवत्पाद भाष्यकार भगवान आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य ने अद्वैत वेदान्त द्वारा आत्मा और ब्रह्म की एकता का उद्घोष करते हुए उपनिषद, गीता और ब्रह्मसूत्र पर भाष्य रचे तथा चार मठों की स्थाIपना से भारत को सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बाँधा। उनका दर्शन व्यक्ति की मुक्ति और समाज की एकता का मार्ग प्रशस्त करता है। अद्वैत दर्शन ईश्वरीय दर्शन है, पूरे विश्व को शान्ति-समाधान और एकात्मकता प्रदान करने की सामर्थ्य अद्वैत दर्शन में है, जो सारे भेद, विभिन्नता, बहुरूपता का भंजन कर एकत्व प्रदान करता है।
गौरांग दास प्रभु (इस्कॉन) ने कहा कि “आज विश्व विरोधाभासों और मानसिक तनाव से जूझ रहा है। ऐसे समय में एकात्म का विचार ही संयम, समरसता और संतुलन का समाधान प्रस्तुत करता है। जब विचार उत्कृष्ट होंगे, तभी विकार मुक्त होंगे और विवेक जागृत होगा। स्वामी प्रणव चैतन्य पुरी ने कहा कि आचार्य शंकर केवल ज्ञानी ही नहीं, परम भक्त भी थे। उन्होंने जगन्नाथ अष्टकम्, नर्मदा स्तोत्र, गंगा स्तोत्र जैसे स्तोत्रों की रचना कर भक्ति व उपासना को जीवंत रखा। एकात्मधाम प्रकल्प उनके चार मठों के तुल्य है।
स्वामी विदितात्मानंद सरस्वती ने स्पष्ट किया कि “समस्त समस्याओं की जड़ भेदभाव है और उसका समाधान अद्वैत वेदांत में निहित है।”आचार्य मिथिलेशनंदिनी शरण (अयोध्या) ने कहा कि “यह संसार हमसे अलग नहीं, हमारा ही विस्तार है। आचार्य शंकर का अवदान किसी मत तक सीमित नहीं। उन्होंने बिना भेद किए समस्त जनों का मार्गदर्शन किया-उनका आचार्यत्व मातृत्व के तुल्य है। प्रो. वी. कुटुंब शास्त्री ने कहा कि “मध्यप्रदेश शासन द्वारा अद्वैत वेदांत को जनमानस तक पहुँचाने का यह प्रयास अद्वितीय है। 2017 में आरंभ हुई एकात्म यात्रा आज सशक्त आंदोलन बन चुकी है। यह कार्य तोटकाचार्य के मार्गदर्शन के अनुरूप है।” स्वामी परमानंद गिरि ने कहा कि मध्य प्रदेश केवल भारत का नहीं, अब पूरे विश्व का केंद्र बिंदु बन रहा है। शंकरदूतों का दायित्व केवल प्रचार का नहीं, बल्कि समर्पण का भी है।
शाम को भव्य शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम-
समारोह की संध्या में ओंकारेश्वर नगर में आदि शंकराचार्य की पालकी पारंपरिक वाद्ययंत्रों और ‘शिवोहम’ घोष के साथ निकली। शोभायात्रा ज्योतिर्लिंग मंदिर से होते हुए अभय घाट पर समाप्त हुई, जहाँ नर्मदा आरती तथा नर्मदाष्टकम् का सस्वर पाठ हुआ। कार्यक्रम में भरतनाट्यम् नृत्यांगना लता सिंह मुंशी और कर्नाटक संगीत गायिका सुधा रघुरामन द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। समापन अवसर पर आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा एकात्मधाम के भावी चरणों -अद्वैत लोक, अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान आदि की योजनाओं की जानकारी दी गई। यह आयोजन केवल एक पर्व नहीं बल्कि वैश्विक वैचारिक पुनर्जागरण की शुरुआत है, जिसकी प्रेरणा अद्वैत वेदांत और आचार्य शंकर के विचारों से निकली है।—————-
(Udaipur Kiran) तोमर
