
इंदौर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत महालक्ष्मी नगर में एक युवती को आंख में गोली लगने के बाद शुक्रवार तड़के दोस्त गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए थे। यहां बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज के दौरान घायल युवती की मौत हो गई। युवती का नाम भावना सिंह (28) पुत्री संतोष सिंह बताया गया है। वह मूलत: ग्वालियर में मुरार की रहने वाली है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि घायल युवती भावना सिंह को शुक्रवार तड़के करीब 3:45 बजे कुछ युवक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने जब उनसे घटना के बारे में पूछताछ की, तो वे परिवार को बुलाने का कहकर बाहर निकले और फरार हो गए। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना महालक्ष्मी नगर की है, जहां युवती के दोस्त किराए से रहते हैं। बताया जाता है कि वह रात में तीन लड़कों के साथ थी। यहां पर लड़के शराब पार्टी कर रहे थे, इसके बाद गोली चली है।
बताया गया है कि गोली लगने के बाद जब युवक घायल युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे, तो वहां वे अपनी की-चेन भूल गए। की-चेन पर आरआर मेंशन बिल्डिंग का पता दर्ज था, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनमें रात के समय आरोपी बिल्डिंग से निकलते हुए नजर आ रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांच युवकों ने घटना स्थल के पास एक मकान किराए पर लिया था। इनमें से दो युवक निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने मौके पर मकान मालिक को बुलाकर पूछताछ की। मकान मालिक ने चारों युवकों के नाम से बना रेंट एग्रीमेंट पुलिस को सौंप दिया, जिसके आधार पर उनकी पहचान हुई है। जांच में सामने आया है कि महालक्ष्मी नगर में वे शराब पार्टी कर रहे थे। युवती लड़कों के साथ थी। वह पार्टी से घर जाने की जिद कर रही थी। इस पर उसके दोस्त आशु ने उसे गोली मारने की धमकी दी थी। इस दौरान आशु के कट्टे से फायर हो गया। गोली भावना की आंख में जा लगी।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी किराए की कार से भावना सिंह को अस्पताल लेकर गए थे। वह कार आरोपियों ने निपानिया छोड़ दी थी। उस पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने कार मालिक जतीन जयसवाल को बुलाया। उसने बताया कि आशू यादव को कार किराए पर दी थी। आशू दतिया का रहने वाला है। मकान मालिक दीपक जिन लड़कों को मकान दिया है, वह दतिया, ग्वालियर और सतना के रहने वाले हैं।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा कि आंख में गोली लगने से इलाज के दौरान घायल युवती भावना सिंह की मौत हो गई है। पुलिस युवती भावना की मौत के मामले में पीयूष व उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं दतिया के आशू यादव व एक अन्य की इस मामले में तलाश है। भावना आशु की दोस्त है। उससे मिलने आती थी। देशी कट्टे से आंख के पास फायर हुआ है। इसमें उसकी मौत हुई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
