जयपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह टेंट कारोबारी और इवेंट कंपनी से जुड़े व्यापारियों के 24 ठिकानों पर छापामारी की। टीम सुबह करीब 7:30 बजे 24 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ पहुंची थी। इनमें बनीपार्क, झोटवाड़ा, वीकेआई, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, राजा पार्क, आदर्श नगर शामिल हैं।
आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारी और कम्पनी का पिछले तीन साल का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। अभी टीम व्यापारियों के घर, ऑफिसर और गोदाम में भी सर्च किया । इनमें अधिकतर व्यापारी शादियों से जुड़े इवेंट करवाते हैं। छापेमारी वाली टीम में करीब 200 अधिकारी-कर्मचारी, 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं। करीब 100 गाड़ियों से टीमें अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची थीं। शहर के तालुका टेंट, भावना चारण, प्रितेश शर्मा, आनंद खंडेलवाल, गुंजन सिंघल, जय ओबराय कैटर्स समेत अल्ट्रा वेडिंग इवेंट से जुड़े ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है।प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि इवेंट कंपनी और टेंट कारोबारी ग्राहकों से ऑफलाइन पैसा ले रहे थे। सर्च के दौरान कई जगह बिल बुक तक नहीं मिले हैं। कारोबारियों के ऑनलाइन रिकॉर्ड को भी खंगाला जाएगा। आयकर विभाग के अनुसार जिन व्यापारियों के यहां रेड की गई है, वह वीवीआईपी शादी कराने और डेकोरेशन काम करने वाला ग्रुप है। यह ग्रुप कई बड़े होटलों से जुड़ा है। व्यापारियों के बारे में आयकर विभाग को तमाम अनियमितताओं की जानकारी मिली थी। तय सीमा से ज्यादा ऑफलाइन मोड में पेमेंट लेने का भी आरोप है। राजस्थान के बाहरी राज्यों और विदेश से आने वाले लोगों से संबंधित इवेंट यह ग्रुप कराता है।
—————
(Udaipur Kiran)