CRIME

(अपडेट) हिंदू सेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग मामले में चार पुलिस टीमें जुटी जांच में

हिंदू सेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग मामले में 4 पुलिस टीमें जुटी जांच में
हिंदू सेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग मामले में 4 पुलिस टीमें जुटी जांच में

अजमेर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हाइवे पर किशनगढ़ लाडपुरा पुलिया के निकट फायरिंग करने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में चार टीमें गठित की गई है। चारों टीमों में पुलिस के तकनीकी रूप से होशियार और सोशल नेटवर्क में होनहार कर्मचारियों को जोड़ा गया है जो कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के काम में लग गए है।

ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र के अनुसार हथियारबंद जवान गाड़ियों की चैकिंग में लगाए गए हैं। गगवाना से निकलने वाले सभी मार्गों पर नाकाबंदी सख्त कर दी गई है। तीन थानों की पुलिस निरंतर जानकारी जुटाने में लगी है। इसमें क्रिश्चियनगंज, सिविल लाइन और गेगल पुलिस शामिल है।

बता दें कि विष्णु गुप्ता ने घटना घटित होने के बाद गेगल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। घटना शनिवार सुबह विष्णु गुप्ता के दिल्ली लौटते समय जयपुर राेड गेगल थाना इलाके में लाडपुरा पुलिया के निकट हुई थी। यहां दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग करके गुप्ता काे जान से मारने का प्रयास किया। हालांकि विष्णु गुप्ता ने फायर करने वाले बदमाशों और बाइक का हुलिया नहीं देखा लेकिन बंदूक से चली गोली उनकी कार के पिछले दरवाजे पर लगी है जिसकी पुष्टि ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र ने भी की है।

ग्रामीण सर्किल पुलिस ऑफिसर रामचंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 5:45 बजे विष्णु गुप्ता अपनी कार में सवार होकर अजमेर से दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान लाडपुरा पुलिया के निकट उन पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा फायर करने की बात सामने आई है। दोनों अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे लेकिन विष्णु गुप्ता उन दोनों बदमाशों का और मोटरसाइकिल का हुलिया नहीं देख सके लेकिन उनके बगल में आकर बदमाशों ने गाड़ी के पिछले दरवाजे पर फायर किया है जो गाड़ी के गेट पर गोली लगी है। गेगल थाना पुलिस और पुलिस के अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top