
– 20 यात्री घायल, अस्पताल में पहुंच कर पुलिस अफसरों ने घायलों का हाल जाना
वाराणसी, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव के समीप बुधवार को तेज रफ्तार रोडवेज विभाग की अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में जहां बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, लगभग 20 यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर डीसीपी गोमती जोन, एडीसीपी, एसीपी सारनाथ मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने मौके पर छानबीन के बाद अस्पताल में जाकर घायलों का हाल जाना। मृत चालक की पहचान लालगंज आजमगढ़ निवासी कृष्णा सोनकर (25) के रूप में हुई।
पुलिस अफसरों के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर तत्काल 09 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी, जिला अस्पताल और बीएचयू पहुंचाया गया।
वाराणसी ग्रामीण डिपो की अनुबंधित बस नंबर यूपी 65 ईटी 7199 लगभग दो दर्जन यात्रियों को लेकर आजमगढ़ से वाराणसी आ रही थी। तेवर गांव के समीप तेज रफ्तार बस से चालक कृष्णा सोनकर अपना नियंत्रण खो दिया। बस सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना में जहां चालक की मौके पर मौत हो गई। घायलों यात्रियों में अंकित सिंह, तीर्थराज, दालसिंगार राजभर, संगम, लल्लन बिन्द, राकेश कुमार, मिठाल, राजीव वर्मा, विकास कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, जगदीश यादव, विनोद कुमार, राजबली, सीमा गुप्ता, अशोक गुप्ता, शिवम गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, रामदास को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से छुट्टी दे दी गई । वहीं गंभीर रूप से घायल राजबली गौड़, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, अशोक गुप्ता, रामबरन, जगदीश कुमार आदि को 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल और बीएचयू पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी पर मृत चालक और घायलों के परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
